नियामतपुर का अनवर उर्फ आशीष, धोखे से रचाई दूसरी शादी, गिरफ्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) पहली शादी को छिपाकर दूसरी शादी रचाने के धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया । शिकायत के आधार पर बाराबनी थाने की पुलिस ने बुधवार की रात मो. अनवर को गिरफ्तार किया। आरोपित को गुरुवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया, तो न्यायाधीश ने उसे जमानत देने से इंकार कर दिया और उसे तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
बताया जाता है कि बाराबनी के दोमोहनी गमछागढ़ा मोहल्ले की एक आदिवासी महिला ने बुधवार को बाराबनी थाने में शिकायत दर्ज करायी।




शिकायत में उसने कहा एक साल पहले मो. अनवर ने उससे शादी की थी। पेशे से पेंटर अनवर ने अपना परिचय आशीष के रूप में दिया। घर कुल्टी थाना के नियामतपुर में बताया। महिला ने बताया उसका घर पांडवेश्वर के श्यामसुंदरपुर में है। युवक से प्रेम विवाह के बाद वह दोनों बाराबनी में किराये के मकान में रहते थे। बाद में उसे पता चला कि अनवर की एक पत्नी है और बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी व बाराबनी थाने भी आई थी। उनसे बात करने पर पता चला कि अनवर घर पर नहीं रहता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक को एक विशेष शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।