Asansol अतिक्रमण हटाने पहुंची ईसीएल टीम का विरोध, हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के मोहिशीला गांव मोड़ के आसपास ईसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची ईसीएल टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम बिना कार्रवाई के वापस लौट गई। ईसीएल की जमीन पर अवैध निर्माण की शिकायत पाकर ईसीएल अधिकारी सुरक्षा कर्मियों और सीआईएसएफ को लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे।




ग्रमीणों को समझाने का ईसीएल टीम ने काफी प्रयास किया लेकिन वह टस से मस नहीं हुए। उनका कहना था कि पहले उषाग्राम से लेकर न्यू घुसिक, डामरा अन्य इलाकों में जहां अतिक्रमण है। वहां कार्रवाई करे। इसके बाद यहां पर आये। ग्रामीणों के हंगामा और आक्रोश के कारण टीम वापस लौट गई।