Asansol – Burnpur में बासंती दुर्गापूजा की धूम
बंगाल मिरर, एस सिंह,बर्नपुर : Asansol – Burnpur में बासंती दुर्गापूजा की धूम। आसनसोल बर्नपुर शिल्पांचल में चैत्र नवरात्रि के दौरान बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से किया जा रहा है।आसनसोल बसंती पूजा के अवसर पर इस्पात नगरी बर्नपुर में ख्याली यूनाइटेड क्लब के बसंती पूजा पंडाल का उद्घाटन गुरुवार की शाम। आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक ने फीता काटकर किया ।




इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल , सोना गुप्ता, शिवानंद बाउरी, प्रबीर धर, अनूप माझी, सुरजीत सिंह मक्कड़, अधिवक्ता संग्राम सिंह,सुरेंद्र सिंह परमजीत सिंह, राजेंद्र सिंह ,डॉक्टर देवाशीष सरकार, प्रेम चौहान, सैयद इकबाल, जाहिद, बालेश्वर यादव, चंदन चटर्जी, उत्पल सेन, अमित सेन, कुंदन झा चिंटू शर्मा अशोक रुद्र अभिक पार्थ राजेश पांडे, जय प्रकाश , सैय्यद मोनू , गुड्डु तिवारी सरबजीत उपस्थित थे। संचालन बिनोद यादव ने किया।

वही आसनसोल महावीर स्थान में भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है यहां विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे नवमी के दिन कुमारी पूजा का भी आयोजन होगा। मंदिर में भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है।