ASANSOL

दिशा यौनपल्ली में लाला और शाहरुख के गिरोह में वर्चस्व की होड़

बंगाल मिरर, नियामतपुर :  आसनसोल में कुलटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी के दिशा यौनपल्ली इलाके में लाला और शाहरुख की गैंग अपना दबदबा कायम करने की कोशिश में लगी है। इसका सबूत गुरुवार सुबह तब मिला, जब झारखंड के जमशेदपुर से निजी कार्य के लिए आसनसोल आए चार युवकों के साथ इस गैंग ने छिनतई की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित युवक गुरुवार को अपना पैसा वापस पाने की उम्मीद में नियामतपुर पुलिस फाड़ी के सामने भूखे-प्यासे बैठे दिखे। 

Lachhipur Redlight
file photo

दिशा यौनपल्ली के कुछ दुकानदारों और कार चालकों का कहना है कि लाला और शाहरुख इस इलाके में एक गैंग चलाते हैं। इस गैंग के सदस्य नियामतपुर से सतईसा तक स्कूटी और मोटरसाइकिलों से झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखते हैं। ये लोग चलते वाहनों को ओवरटेक कर कम उम्र की सुंदर लड़कियों के साथ सस्ते में मस्ती का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। इसके बाद वे उन्हें दिशा यौनपल्ली की पार्किंग में ले जाते हैं, जहां वाहनों को पार्क कर गेट बंद कर दिया जाता है। फिर एक सुनियोजित साजिश के तहत उन्हें कमरे में ले जाकर पहले शराब पिलाई जाती है, उसके बाद लड़कियां बुलाई जाती हैं और फिर लाखों रुपये का बिल थमा दिया जाता है। पैसे न देने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की जाती है और मोबाइल फोन छीनकर जबरन उनके खातों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते हैं। 

कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि ये छिनतईबाज दलाल ग्राहकों को ब्लैकमेल करने के लिए उनकी पोल उनके परिजनों के सामने खोलने की धमकी देते हैं और इस तरह भी पैसे ऐंठते हैं। बताया जाता है कि 100 में से केवल 1% ग्राहक ही न्याय के लिए थाने तक पहुंचते हैं, जिसके चलते इन दलालों का हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और वे धीरे-धीरे दिशा यौनपल्ली पर अपना दबदबा कायम करने में कामयाब हो रहे हैं। अगर कोई उनके खिलाफ आवाज उठाता है, तो ये लोग उसके साथ मारपीट तक करते हैं। 


खबर यह भी है कि यह गैंग दिशा यौनपल्ली में अवैध शराब को औने-पौने दामों में बेचने का धंधा चला रही है। ग्राहकों से दोगुने दाम पर शराब बेची जाती है और चरस, गांजा, अफीम जैसे नशीले पदार्थ भी उपलब्ध कराए जाते हैं। हालांकि, नियामतपुर पुलिस लगातार इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए गश्त करती है और ग्राहकों को जागरूक करने के लिए माइकिंग भी करती है, लेकिन इसके बावजूद ये अपराधी पुलिस को चकमा देकर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अपना शिकार बनाना जारी रखे हुए हैं।  
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और अब लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि इस गैंग का आतंक खत्म हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *