KULTI-BARAKAR

Raid At Lachhipur : झारखंडी युवकों से लूटपाट में लाला समेत 5 दबोचे गये

बंगाल मिरर, नियामतपुर : ( Raid At Lachhipur )  कुल्टी  के नियामतपुरफांड़ी अंतर्गत लछिपुर रेड लाइट एरिया में बीते बुधवार रात को झारखंड के जमशेदपुर से आए चार दोस्तों के साथ छिनताई की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में  है। इस मामले में कुल्टी थाने की नियामतपुरफांड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, झारखंड के जमशेदपुर निवासी ओम शंकर अपने तीन दोस्तों के साथ बुधवार रात को लछिपुर आए थे। गाड़ी पार्क करने के दौरान 5-6 लोगों के एक समूह ने उन्हें झांसे में लेकर ओम शंकर और उनके दोस्तों की बेरहमी से पिटाई की गई और उनके पास से नकद 50,000 रुपये के साथ-साथ मोबाइल के जरिए 60,000 रुपये का ऑनलाइन लेनदेन कर छिनताई की गई। पीड़ित ओम शंकर ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

गुरुवार को पीड़ितों ने नियामतपुरफांड़ी में  शिकायत दर्ज की। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार देर रात लछिपुर में छापेमारी कर तीन आरोपियों—राहुल शेख, चिंटू रविदास और मुकेश पासवान—को गिरफ्तार किया। इसके बाद शनिवार रात को पुलिस ने लछिपुर और आसनसोल के अन्य इलाकों में फिर से अभियान चलाया और दो अन्य आरोपियों—लाला खान और बिट्टू पासवान—को हिरासत में लिया। इस तरह, इस छिनताई की घटना में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि सभी पांचों आरोपियों को आज रविवार दोपहर 12 बजे आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। नियामतपुर फांड़ी पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इस गिरोह के अन्य लोग भी इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं।


लछिपुर में पहले भी इस तरह की छिनताई और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते स्थानीय लोग और यौनकर्मी इस क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जता चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *