बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल कोर्ट रोड पूजा कमेटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी बांग्ला नव वर्ष ‘पोइला बोइशाख’ के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नृत्यायन क्लासिक डांस एकेडमी की तरफ से वार्षिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदीप प्रज्वलन द्वारा की गई, और अंत तक दर्शकों का उत्साह बना रहा। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और कार्यक्रम को यादगार बना दिया।




कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल सरकार के कानून एवं श्रम मंत्री श्री मलय घटक थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में विधायक एवं तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, अनिमेष दास, तथा स्थानीय पार्षद मौसमी बोस, पूजा कमेटी की ओर से सचिव नरेश अग्रवाल सुरजीत सिंह मक्कड़ प्रदीप माजी, ऋतिक दा, और लैला दाउपस्थित थे। सभी अतिथियों का भव्य स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।

संस्था के सचिव नरेश अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष सुजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य हर वर्ष की तरह इस बार भी बांग्ला संस्कृति को बढ़ावा देना और बच्चों को मंच प्रदान करना है। मंत्री जकी उपस्थिति से बच्चों का मनोबल और अधिक बढ़ा।”