Asansol में फ्लाईओवर की मांग, फोसबेक्की प्रतिनिधिमंडल मिला मंत्री से
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol में फ्लाईओवर की मांग, फोसबेक्की प्रतिनिधिमंडल मिला मंत्री से।फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फोसबेक्की) ने आसनसोल (गोधुली मोड़ से लोको ग्राउंड) के जी.टी. रोड पर फ्लाईओवर निर्माण की तत्काल मांग की है। फोसबेक्की की अध्यक्ष सचिंद्र नाथ रॉय ने मंत्री मलय घटक को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया। आज प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मिलकरयह पत्र सौपा। इस दौरान संगठन की ओर से आरपी खेतान, पवन गुटगुटिया, मनोज साहा आदि थे।




श्री राय ने कहा कि जी.टी. रोड पर बढ़ते वाहन यातायात और भारी ट्रकों के कारण आसनसोल के निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। इससे यातायात जाम, दुर्घटनाएं और आपातकालीन सेवाओं में देरी की समस्या बढ़ रही है। फ्लाईओवर निर्माण से यातायात की भीड़ कम होगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी, और क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा। साथ ही, इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।फोसबेक्की ने इस प्रस्ताव पर तत्काल कदम उठाने की अपील की और इस मुद्दे पर और जानकारी या सहायता के लिए तत्परता जताई।