ASANSOL

महावीर स्थान में स्वर्गीय अविनाश मिश्रा को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, आसनसोल,: आज आसनसोल के महावीर स्थान मंदिर, जी.टी. रोड (बड़ा पोस्ट ऑफिस के बगल में) में स्वर्गीय अविनाश मिश्रा जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिवार के सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभा में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम थीं, जो अविनाश जी के अकस्मात निधन से गहरे दुख में थे।

सोमनाथ गोराई ने बताया कि अविनाश मिश्रा का व्यक्तित्व अत्यंत साधारण, सहज और सरल था। उन्होंने कहा, “इतनी कम उम्र में उनका चले जाना हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। हम सभी मर्माहत हैं।”

सियाराम अग्रवाल ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अविनाश जी से उनका गहरा लगाव था। वहीं, अरविंद साव ने उन्हें अपने छोटे भाई के समान बताते हुए कहा, “अविनाश जी मंदिर में बहुत सक्रियता से सेवा कार्य करते थे। उनकी अकस्मिक मृत्यु से मैं अत्यधिक दुखी हूं।”मंदिर परिवार के सभी सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि अविनाश मिश्रा के स्थान पर उनकी माता जी की सहमति से श्री राजकुमार उपाध्याय जी को मंदिर के सुबह के पुजारी के रूप में नियुक्त किया गया। इस निर्णय पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।

श्रद्धांजलि सभा में मनोहर भाई पटेल, अनिल जालान, दीपक गुप्ता, दीपक भगत, विवेक वर्णवाल, राजेश गुप्ता, विवेक प्रसाद वर्णवाल, अंकित खेतान, विशाल जालान, विकास साव, प्रकाश वर्णवाल, अभय वर्णवाल, राजा साव, अमन मखारिया, मंदिर पुरोहित सौरभ मिश्रा, अश्विन मिश्रा, विशाल मिश्रा, श्याम सुंदर पांडे, कृष्णा सिंह, पूनम कनोई, प्रतिभा वारुई, बबीता गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।यह सभा अविनाश मिश्रा के प्रति मंदिर परिवार और समुदाय के गहरे सम्मान और स्नेह का प्रतीक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *