आसनसोल में गुरुनानक नगर में बास्केटबॉल प्रीमियर लीग का शानदार आगाज
बंगाल मिरर, आसनसोल: ईस्माइल इलाके में स्थित गुरु नानक स्कूल में आज से बास्केटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आज स्कूल परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।




प्रतियोगिता के आयोजकों में से एक गौतम झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस लीग की शुरुआत उन्होंने और उनके मित्र ऋषि अग्रवाल ने मिलकर की थी। यह प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर बास्केटबॉल को बढ़ावा देना और युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जगाना है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी और इसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
उद्घाटन समारोह में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल की भावना को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र में बास्केटबॉल के प्रति रुचि को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
प्रतियोगिता के पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, और दर्शकों ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों से फाइनल तक उत्साह बनाए रखने की अपील की है।