स्वामी विवेकानंद व्यायामशाला आधुनिकीकरण का आश्वासन दिया मंत्री मलय घटक ने
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के धादका स्थित ऐतिहासिक स्वामी विवेकानंद व्यायामशाला में शनिवार को आयोजित विशेष बैठक में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्लब को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने की मांग को लेकर चर्चा करना था।




क्लब के सदस्यों ने जोर देकर कहा कि इस दशकों पुराने संस्थान को आधुनिक जिम उपकरण, खेल प्रशिक्षण केंद्र, और महिलाओं व बच्चों के लिए हेल्थ वेलनेस कार्यक्रमों से लैस करने की जरूरत है। इससे क्लब समाज के हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य और प्रेरणा का केंद्र बन सके।
मंत्री मलय घटक ने सदस्यों की मांगों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया, “मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि इस क्लब को नए सिरे से संवारा जाए।” उनके इस वादे से क्लब परिसर में उत्साह की लहर दौड़ गई, और सदस्यों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
बैठक में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय, स्थानीय पार्षद रीना मुखर्जी और क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्रीकृष्ण मिश्रा भी शामिल थे। सभी ने क्लब की सामाजिक-सांस्कृतिक भूमिका की सराहना की और इसके विकास के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।स्वामी विवेकानंद व्यायामशाला के इस नए अध्याय से स्थानीय समुदाय में उम्मीदें जगी हैं कि यह संस्थान जल्द ही आधुनिक सुविधाओं के साथ क्षेत्र का गौरव बनेगा।