ASANSOL

Summer Vacation : 30 से सरकारी स्कूलों में छुट्टी, प्राइवेट कब देंगे ?

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( West Bengal Summmer Vacation )पश्चिम बंगाल: गर्मी की छुट्टियों में बदलाव, स्कूल 30 अप्रैल से पश्चिम बंगाल सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि दार्जिलिंग और कलिमपोंग के पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के सभी स्कूल 30 अप्रैल 2025 से गर्मी की छुट्टी के लिए बंद रहेंगे।

शिक्षा सचिव ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्षों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है। आदेश के अनुसार, शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी छुट्टियों के दौरान विशेष परिस्थितियों में अवकाश पर रहेंगे। स्कूल खुलने के बाद अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जाएंगी ताकि पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।यह निर्णय छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

शिल्पांचल में भीषण गर्मी से लोगों का हाल – बेहाल है। आसमान जैसे आग उगल रहा और धरती तप रही है। इस भीषण गर्मी में जो रोजमर्रा की गतिविधियां हैं, वह भी किसी तरह से संचालित हो रही है। बुधवार को आसनसोल में दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद धूप में बच्चों को आना पड़ रहा है । सरकारी स्कूलों ने 30 से छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। वहीं कुछ निजी स्कूलों में भी गर्मी के कारण क्लास के समय में कटौती कर दी गई है। ताकि बच्चों को परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *