ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में सप्लाइ चैन मैनेजमेंट पर नेशनल सेमिनार

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : लश इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट (आईआई एम एम) ने इस्को स्टील प्लांट के साथ मिलकर 23 अप्रैल को बर्नपुर में डेढ़ दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया। “उभरते रुझान जो सप्लाइ चैन मैनेजमेंट को पुनर्परिभाषित कर रहे हैं” विषय पर आधारित इस संगोष्ठी में देशभर से अग्रणी पेशेवरों, शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं ने भाग लिया।उद्घाटन सत्र की मुख्य विशेषता सेल के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा भिलाई से वर्चुअल माध्यम से दिया गया। प्रेरणादायक संबोधन रहा, जिसमें उन्होंने संगठन में उभरते रुझानों को संचालन उत्कृष्टता से जोड़ने की रणनीतिक महत्ता को रेखांकित किया।

सेल की सभी इकाइयों के मटेरियल्स मैनेजमेंट के प्रमुख, तथा कई वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जो नवाचार और सहयोग की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।संगोष्ठी की शुरुआत पंजीकरण, सुरक्षा जानकारी, और विशिष्ट अतिथियों के अभिनंदन एवं पौधारोपण जैसे प्रतीकात्मक कार्यक्रमों से हुई, जो सततता और एकता के संदेश को आगे बढ़ाते हैं।

आईएसपी सामग्री प्रबंधन प्रमुख यानिके ईडी (एम एम) अभिक दे के नेतृत्व में सभी प्रमुख अतिथियों द्वारा संगोष्ठी स्मारिका का संयुक्त विमोचन ज्ञान-साझाकरण यात्रा की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक बना।प्रथम दिवस में कई प्रभावशाली वक्तव्य और प्रस्तुतियाँ रहीं, जिनमें शामिल थे एक्सेंचर के प्रबंध निदेशक नीरज भार्तारी, इनोवर्व ग्लोबल के सह-संस्थापक राजेश रे, अमेज़न वेब सर्विसेज के अनिंद्य भट्टाचार्य, आईआई एम एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राज मीणा, ऐडवर्ब टेक्नोलॉजीज के ऋषि राज गंडोत्रा तथा आईआई एम एम के प्रो. (डॉ.) समर रॉयचौधरी ।इसके साथ ही माइनेक्स तथा एम जंक्शन द्वारा प्रायोजक सत्र में तकनीकी पेपर प्रस्तुतियाँ और भविष्य की चुनौतियों पर एक गहन पैनल चर्चा ने संगोष्ठी को समृद्ध किया।

दिन का समापन एक सांस्कृतिक संध्या से हुआ, जिसमें लाइव म्यूज़िक, आईएसपी की यात्रा और भविष्य की झलक दिखाने वाला लेजर शो तथा डिनर शामिल था — जिसने प्रतिभागियों को नेटवर्किंग का एक सहज और रचनात्मक अवसर प्रदान किया।संगोष्ठी 24 अप्रैल को तकनीकी सत्रों के साथ जारी रहेगी, जिसमें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ए वी एस सुब्रमण्यम द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों में अनुबंध और निविदा प्रक्रिया पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद समापन समारोह आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *