ASANSOL

दुर्गापूजा पंडालों में पहुंचे मंत्री, दी शुभकामना

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के कानून  एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने आसनसोल के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन किये। उन्होंने शिल्पांचलवासियों को दुर्गोत्सव की बधाई भी दी। गोपालनगर में आयोजित पूजा में मंत्री मलय घटक ने यहां के पूजा आयोजकों को कोरोना काल में इतनी अच्छी तरह से पूजा आयोजन के लिए बधाई दी । यहां से निकलकर मलय घटक गोपालनगर में ही महिलाओं द्वारा आयोजित दुर्गापूजा पंडाल पंहुचे और यहां भी मां की पूजा अर्चना की । इस पूजा कमेटी की अध्यक्षा आर्चना भारद्वाज के नेतृत्व में सभी सदस्यायों ने मलय घटक को सम्मानित किया ।

मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से आज इस प्रदेश की महिलाओं में इतना आत्मविश्वास आ गया है कि वह दुर्गापूजा जैसे बड़े आयोजन भी कर रहीं हैं । उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं । इस दुर्गापूजा के उत्कृष्ट आयोजन से यहां की महिलाओं ने यह साबित कर दिया है । वहीं अर्चना भारद्वाज ने कहा कि आज की महिला किसी पुरुष से कमतर नहीं हैं । हर क्षेत्र में वह पुरुषों के साथ है। वहीं जेनेक्स एक्सोटिका में आयोजित पूजा में मंत्री का पूर्णेंदु चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मौके पर अभिजीत घटक, अनिमेष दास अन्य मौजूद थे।

 FOSBECCI Durgapuja Award : आसनसोल-बर्नपुर के श्रेष्ठ पूजा आयोजक हुए पुरस्कृत

Leave a Reply