ADDA द्वारा पुलिस लाइन और हीरापुर थाना परिसर में विकास कार्यों का शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के हीरापुर थाना परिसर में एक नए कम्युनिटी हॉल का शिलान्यास और आसनसोल पुलिस लाइन में कम्युनिटी व ट्रेनिंग सेंटर के शेड का उद्घाटन किया गया। शनिवार शाम को राज्य के मंत्री मलय घटक ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन के माध्यम से इन दोनों परियोजनाओं का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, आसनसोल-दुर्गापुर विकास परिषद के चेयरमैन कवि दत्त और आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक उपस्थित थे।




कवि दत्त ने बताया कि आसनसोल-दुर्गापुर विकास परिषद के कोष से 20 लाख रुपये की लागत से कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जाएगा। वहीं, 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित कम्युनिटी व ट्रेनिंग सेंटर के शेड का निर्माण भी परिषद के तहबिल से पूरा किया गया है।