KULTI-BARAKAR

श्री वैष्णव देवी शक्ति मंदिर के 16वां वार्षिक उत्सव पर कलशयात्रा

बंगाल मिरर, काजल मित्रा :-सोमवार सुबह नियामतपुर स्थित नया पाडा़,शांति नगर में श्री वैष्णव देवी शक्ति मंदिर के 16वां वार्षिक उत्सव पर भब्य कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें सैकड़ो की सँख्या में महिला, युवतियों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आसनसोल शहर के विख्यात समाज सेवी श्री कृष्णा प्रसाद जी उपस्थित थे। श्री प्रसाद जी सुरुआत से लेकर नियामतपुर देवी मंदिर तक कलश शोभायात्रा में शामिल थे। इनके साथ आसनसोल सीबीआई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद सिंह सोलंकी, कुल्टी युवा भाजपा नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, कुल्टी मंडल 3 के महासचिव अनिमेष माझी, आशीष मांझी,निर्मल गुप्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम के उधोगता डाक्टर उपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि प्रथम दिवस 18 जुन से छ: दिवशीय धार्मिक अनुष्ठान में झारखंड से पधारी बहन साबित्री पाण्डेय के श्रीमुख से संगीतमय शिव चर्चा से प्रारंभ किया गया,19 जुन सुबह 8 बजे श्री वैष्णव देवी शक्ति मंदिर से कलश भव्य शोभायात्रा नियामतपुर देवी मंदिर तक किया गया। जिसमें काफी संख्या में माताओं बहनों ने कलश उठाकर डाक्टर उपेन्द्र पाण्डेय के सानिध्य में मंदिर पहुंचकर जल पूजन कर जल लेकर वापस मंदिर पहुंचकर विधि पुर्वक पूजा अर्चना किया। अयोध्या से पधारे पंडित जयराम शास्त्री जी के श्रीमुख से संध्या छ: बजे से प्रत्येक दिन श्रीमददेवी भागवत एवं साबित्री पाण्डेय जी के द्वारा भक्तिमय प्रवचन समापन तक चलेगा।


इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुपमें समाजसेवी श्री कृष्णा प्रसाद उपस्थित थें। काफ़ी सँख्या माताओं बहनों ने शोभायात्रा में शामिल होकर सफल बनाया।
डाक्टर उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया 23 जुन को विशाल भण्डारा में ग्यारह सौ कन्याओं के अलावा सभी भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे।
छ: दिवशीय धार्मिक अनुष्ठान में अयोध्या के पावन भूमि से भी साधु संतो का आगमन हो रहा है।

Leave a Reply