Raniganj: बुर्जुग महिला के गहने लेकर अपराधी फरार
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के खाटू श्याम मंदिर के पास मंगलवार वार सुबह साढ़े आठ बजे दो बदमाशों ने धोखाधड़ी कर एक बुजुर्ग महिला से सोने के गहने चुरा लिए और बाइक से फरार हो गए। यह घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ फांड़ी के सदानंद चक्रवर्ती लेन में हुई। सूचना मिलते ही रानीगंज थाना और पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल-टू बिमान कुमार मृधा भी पहुंचे और जांच शुरू की।




सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो व्यक्तियों ने बुजुर्ग महिला को रास्ते में देखकर एक को आम आदमी बनाकर उससे गहने मांगे। फिर, खुद को पुलिसवाला बताकर कहा कि इलाके में गहने पहनकर घूमने की मनाही है और गहने उतारकर कागज में लपेटने को कहा।
गहने लेने के बाद बदमाशों ने कागज में प्लास्टिक की चूड़ियां लपेटकर महिला को थमा दीं और फरार हो गए। महिला को धोखे का एहसास होने पर उसने पड़ोसियों और परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पुरानी घटनाओं की भी पड़ताल कर रही है।