ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर ठिकेदार मजदूर संघ ने ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर की गेट मीटिंग

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : कल शाम 4 बजे बर्नपुर ठिकेदार मजदूर संघ ने स्कॉब गेट में एक गेट मीटिंग का आयोजन किया , इस गेट मीटिंग के माध्यम से ठेका श्रमिको के विभिन्न मांगो को रखा गया । प्रमुख मांग
1 सभी ठेका श्रमिकों को दुर्गापुर वाला वेज देना होगा
2 ठेका श्रमिको के लिए लाइन ऑफ प्रमोशन लागू करना होगा
3 सभी ठेका श्रमिको को जॉब सिक्योरिटी के तहत 26 दिन का काम देना होगा।


4 सेल हॉस्पिटल में ESI डॉक्टर की सुविधा एवम् रेफरल ऑफिस की सुविधा देना होगा ।
इस मीटिंग में बीटीएमएस (बीएमएस) के अध्यक्ष विनोद राय , जेनरल सेक्रेटरी संजीत प्रसाद ,गणेश साव, रवि रजक,विशाल साव , तापस बाउरी,
BIKS के जेनरल सेक्रेटरी श्री विजय कुमार, संजीत बनर्जी , महेश कुमार, नीरज दास,अमित सिंह इत्यादि सामिल हुए।

Leave a Reply