आसनसोल में विश्व नर्स दिवस पर नर्सों का सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल, 12 मई 2025: पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की आसनसोल शिल्पांचल शाखा ने विश्व नर्स दिवस के अवसर पर आज आसनसोल जिला अस्पताल में नर्स दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर अस्पताल की सभी नर्सों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक निखिल चंद्र दास की उपस्थिति में नर्सों के बीच मिठाइयां वितरित की गईं और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। मारवाड़ी सम्मेलन शाखा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने नर्सों की सेवा भावना को समर्पित एक कविता पढ़ी। उन्होंने कविता के माध्यम से बताया कि नर्सें मरीजों की सेवा में दिन-रात तत्पर रहती हैं, उनके दुख-दर्द को समझती हैं और सकारात्मक ऊर्जा व हिम्मत प्रदान करती हैं।
इस सम्मान से अभिभूत नर्सों ने मारवाड़ी सम्मेलन का आभार व्यक्त किया।




जॉइंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट रूमा डांगर और श्यामली विश्वास ने अपने वक्तव्य में कहा, “इस तरह का सम्मान पाकर हम बेहद खुश हैं। हमारा मूल मंत्र मरीजों की सेवा है और हम हर समय इसके लिए तैयार रहते हैं।”
अस्पताल अधीक्षक निखिल चंद्र दास ने मारवाड़ी सम्मेलन के सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए हाल ही में अस्पताल परिसर से शुरू की गई मोबाइल वैन सेवा (जल वितरण) के लिए एक बार फिर उनकी सराहना की।
कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, सदस्य मनोज वैश्य, मनोज मुकीम, अभिषेक केडिया, कुणाल भूत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह आयोजन नर्सों की निस्वार्थ सेवा को सम्मानित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसने सभी के बीच सकारात्मक संदेश प्रसारित किया।