Indian Bank ने लोन रिकवरी के लिए फ्लैट पर लिया कब्जा
बंगाल मिरर, एस सिंह, कुल्टी : इंडियन बैंक से लोन लेकर चुकता नहीं करने की वजह से आज इंडियन बैंक द्वारा कुल्टी इलाके में शिउली गांगुली और सपन गांगुली के फ्लैट की कुर्की कर दी गई इस मौके पर उल्टी थाने की पुलिस और इंडियन बैंक के अधिकारी मौजूद थे ।




इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए इंडियन बैंक के के जोनल मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि 2016 में शिवली गांगुली और सपन कुमार गांगुली ने इंडियन बैंक के बराकर ब्रांच से 14 लाख ₹30000 का होम लोन लिया था लेकिन झुकता नहीं कर पाने की स्थिति में 2023 में यह एनपीए हो गया उसके बाद बैंक द्वारा अपनी कार्रवाई शुरू की गई पहले दोनों को नोटिस दिया गया उसके बाद प्रतीकात्मक रूप से फ्लैट का दखल लिया गया उसके बाद फ्लैट का फिजिकल पोजेशन लेने के लिए आसनसोल के सीजेएम अदालत में अर्जी डाली गई अदालत द्वारा बैंक की अर्जी को मंजूर करते हुए फिजिकल पोजेशन की अनुमति प्रदान की गई।
अदालत के आदेश के बाद अदालत नियुक्त रिसीवर द्वारा शिवली गांगुली और सपन गांगुली को नोटिस दिया गया उन्हें 15 दिन का समय दिया गया था 15 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद आज अदालत के आदेश पर प्रशासन को साथ लेकर फ्लैट का फिजिकल पोजेशन लिया जा रहा है उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सपन गांगुली और शिवली गांगुली ने फोन पर उनसे बात की थी और कहा था कि ₹500000 में वह इस मामले का निपटारा चाहते हैं । वह ₹500000 बैंक को दे सकते हैं लेकिन बैंक इसके लिए राजी नहीं हुआ और आज बैंक द्वारा फ्लैट की कुर्की की गई ।इस फ्लैट को बेचकर बैंक अपना लोन वसूल लेगा उन्होंने बताया कि फिलहाल फ्लैट में जो लोग थे ऐसा लगा कि वह किराए पर है लेकिन उनके पास इसके समर्थन में कोई दस्तावेज नहीं थे।
They can only target common people SHAME