ASANSOL-BURNPUR

WBTSTA द्वारा अशोक रूद्र सम्मानित

बंगाल मिरर, बर्नपुर : पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति ( WBTSTA ) के द्वारा वार्ड नंबर 78 के तृणमूल कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार अशोक रूद्र ( Ashok Rudra ) को बर्नपुर पार्टी ऑफिस, स्टेशन रोड में सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति के विभिन्न ब्लॉकों के प्रतिनिधि सहित सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिका गण उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने उन्हें उत्तरीय, फूल माला, पुष्पगुच्छ एवं मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यह सारा कार्यक्रम हीरापुर ब्लॉक के मनोज कुशवाहा के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अशोक रूद्र ने कहा कि इस चुनाव में प्राइमरी एवं माध्यमिक शिक्षक समिति के शिक्षकों ने खूब साथ दिया और प्रचार प्रसार में हर तरह का सहयोग दिया। मैं उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। समिति के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी ने कहा कि अशोक रुद्र का पार्षद बनना हम लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है संगठन के लिए अच्छे से काम करते रहेंगे तो आपको भी मौका मिलेगा। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर अशोक रूद्र ने डीपीएससी के चेयरमैन रथींद्रनाथ मजूमदार को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जयदेव विश्वास, मुकेश झा, संतोष भगत, दीपिका रॉय, मोहम्मद सलमान, जावेद आलम, अमर महतो, विजय रजक, शंभू वनफोर, मिताली बनर्जी चंदन मिश्रा एवं डॉ अंजना झा मुख्य रूप से उपस्थित थे

Asansol का कौन बनेगा सरताज ? हैवीवेट या किसी नये के सिर सजेगा ताज

DCRC हंगामा में 32 नामजद समेत 100 अन्य पर FIR

Leave a Reply