ASANSOL

Asansol : महिला लापता, परिवार ने मांगी मदद

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल, उषाग्राम भगत पाड़ा निवासी 44 वर्षीय अंजू देवी शुक्रवार सुबह से लापता हैं। बताया जा रहा है कि अंजू देवी सुबह मंदिर जाने के लिए घर से निकली थीं। उस समय उन्होंने क्रीम रंग का सूट पहना था। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।परिवार उनकी गुमशुदगी से बेहद परेशान है और उनकी तलाश में जुटा है।

यदि किसी को अंजू देवी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया 9907787535 या 9378073537 पर संपर्क करें। इसके अलावा, निकटतम साउथ थाना में भी सूचना दी जा सकती है।परिवार ने लोगों से इस संदर्भ में सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *