Durgapur 251 CCTV लगेंगे, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर , सांसद ने दिये 30 लाख
बंगाल मिरर, दुर्गापुर, राजा बनर्जी: ( Durgapur News Updates ) बर्धमान-दुर्गापुर सांसद निधि से 30 लाख रुपये की लागत से इस्पात नगरी दुर्गापुर की विभिन्न सड़कों पर 251 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य इस्पात नगरी के आम लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को सुनिश्चित करना है।शनिवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के दुर्गापुर थाने के डीसीपी (पूर्व) कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बर्धमान-दुर्गापुर के सांसद कीर्ति आजाद और आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने इस पूरे मामले की जानकारी दी।




प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, “किसी भी शहर के लिए आम लोगों की सुरक्षा और संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसी कारण मेरे सांसद निधि के फंड से इन सीसीटीवी कैमरों को लगाने की पहल की गई है। जरूरत पड़ने पर सांसद निधि से और भी फंड उपलब्ध कराया जाएगा।”पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने कहा, “शहर के विभिन्न स्थानों और महत्वपूर्ण सड़कों पर निगरानी के लिए पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन सुरक्षा को और मजबूत करने और अपराध को कम करने के लिए और अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की जरूरत महसूस हुई। इसके लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा सिस्टम स्थापित किया जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि सांसद निधि के फंड से इस बार 251 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे दुर्गापुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इससे आम लोगों की सुरक्षा और विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को और बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था में भी ये कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने इस पहल के लिए सांसद कीर्ति आजाद को धन्यवाद दिया।
उन्होंने यह भी बताया कि आसनसोल में भी लगभग 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता, एसीपी (दुर्गापुर) सुबीर रॉय, सीआई (ए) रणबीर बाग और दुर्गापुर थाने के ओसी संजीव दे भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर के कोकओवन थाना क्षेत्र में 67, दुर्गापुर थाना क्षेत्र में 80, कांकसा थाना क्षेत्र में 62, एनटीएस थाना क्षेत्र में 30 और बुदबुद थाना क्षेत्र में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।