Barakar : जलसंकट विधायक, पार्षद फेल ? जनता सड़क पर
बंगाल मिरर, बराकर : ( Barakar News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बराकर के 69 नंबर वार्ड, दास पारा के निवासियों ने बुधवार सुबह पेयजल संकट के विरोध में बराकर स्टेशन रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले तीन महीनों से उनके क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है।




निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को कई बार तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय पार्षद सुशांत मंडल और कुल्टी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार के सामने उठाया, लेकिन न तो कोई समाधान हुआ और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया। पेयजल की समस्या के समाधान न होने से नाराज होकर बुधवार सुबह 7 बजे से दास पारा के निवासियों ने बराकर स्टेशन रोड पर धरना शुरू कर दिया।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कुल्टी थाने की बराकर पुलिस चौकी और ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया। लगभग एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस के आश्वासन पर निवासियों ने सड़क जाम हटाया और धरना समाप्त किया। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे।