मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी भेदभाव नहीं किया : मलय घटक
बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस पर 21 जुलाई को कोलकाता में होनेवाले शहीद दिवस के समर्थन में विभिन्न हिस्सों में जोर-शोर से प्रचार – प्रसार किया जा रहा है। टीएमसी हिंदी प्रकोष्ठ के पश्चिम बर्द्धमान जिला अध्यक्ष सिंटु भुंईया के नेतृत्व में शनिवार को आसनसोल के हटन रोड इलाके में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली के बाद सभा आयोजित की गई। सभा में राज्य के मंत्री मलय घटक, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, एमआइसी दिव्येंदु भगत, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।




इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी धर्म, जाति या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं किया। यही कारण है कि आज आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, जिन्हें हम ‘बिहारी बाबू’ के नाम से जानते हैं, और बर्द्धमान-दुर्गापुर से कीर्ति आजाद, जो 1983 की विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य थे और जिनके पिता भागवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जैसे हिंदी भाषी सांसद टीएमसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा जिले में 40 फीसदी हिंदी भाषी आबादी है। यदि यह 40 फीसदी हिंदी भाषी लोग एकजुट होकर मतदान करें, तो इस जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में होने वाली जनसभा में बड़ी संख्या में शामिल होने और इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की। वहीं सभा के पश्चात टीएमसी प्राथमिक शिक्षक संगठन ने जिला कार्यालय में बैठक की। इसमें विधायक तापस बनर्जी, जिलाध्यक्ष देबारती सिन्हा, एमआइसी गुरुदास चटर्जी, अधीर गुप्ता आदि उपस्थित थे।