ASANSOL

INTTUC जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक का नागरिक अभिनंदन

बंगाल मिरर, आसनसोल: INTTUC जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक का नागरिक अभिनंदन। आसनसोल के लड़ाकू व युवा नेता अभिजीत घटक के INTTUC जिला अध्यक्ष बनने पर बुधवार की शाम एसबी गोराई रोड में नागरिक अभिनंदन किया गया । यहां विभिन्न संगठनों की ओर से अभिजीत घटक को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी, हिंदी प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुकेश झा, परिवहन यूनियन के नेता राजू आहलूवालिया, व्यवसायी अमित छाबड़ा, मिठाई बाबू, बाजार कमेटी के पिंटू गुप्ता समेत विभिन्न संगठनों के बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply