ASANSOL

नौजवान अहले सुन्नत कमिटी की ओर से पगड़ी वितरण

बंगाल मिरर, बर्नपुर : मुहर्रम के अवसर पर रविवार को बर्नपुर के रहमतनगर में नौजवान अहले सुन्नत कमिटी की ओर से पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में पगड़ी वितरण समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर आसनसोल क्लब के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल पवन गुटगुटिया डिप्टी मेयर वसीमुल हक इंटक नेता हरजीत सिंह अशोक रुद्र गुरमीत सिंह कहकशा रियाज सीमा मंडल राकेश शर्मा borough चेयरमैन शिवानंद बौरी निरंजन अग्रवाल ओम बगरिया पिंकी सिंह किर अभिनाश सिंह राजू सलूजा फहीम खान सगीर खान टीपू उत्पल सेन अमित सेन कालू सिंह मक्कर राम अयोध्या गुप्ता हीरापुर थाना के निरीक्षक अशोक सिंह महापात्र को पगड़ी तथा तलवार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संग्राम सिंह पार्षद श्रावणी मंडल प्रबीर धर को भी सम्मानित किया गया।

मुहर्रम के मौके पर रस्मे पगड़ी का हुआ आयोजन

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्णपुर बाड़ी मैदान इलाके मे तृणमूल माइनॉरिटी सेल हीरापुर ब्लॉक द्वारा रविवार को मुहर्रम के मौके पर रस्मे पगड़ी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम मे हीरापुर तृणमूल माइनॉरिटी सेल ब्लॉक के सभापति सैयद एम. एम. जकी, मोहमद साबिर, तृणमूल के वरिष्ट नेता गरुदास चटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष महफजुल हसन, तृणमूल पार्षद कहकसा रियाज, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद सीमा मंडल, पार्षद गुरमीत सिंह, पूर्व पार्षद विनोद यादव, पार्षद अनूप माझी, पार्षद अशोक रुद्रा, राज्य पार्षद शिवानंद बाउरी, माइनॉरिटी राज्य स्तरीय नेता सैयद अफरोज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित, जिनको मुहर्रम के मौके पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, इस दौरान तृणमूल नेता गरुदास चटर्जी ने शिल्पाँचल की जनता को यह संदेश देते हुए कहा की राज्य मे दीदी के नेतृत्व मे चल रही सरकार मे चाहे हिंदू हो या मुस्लमान या हो सिख और ईसाई हर त्योहार यहाँ भाईचारगी के साथ मनाई जाती है, जिसमे हर जाती और धर्म के लोग भाग लेते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *