ASANSOL

Asansol : 6 करोड़ से बना बस स्टैंड ढाई साल से बेकार : जितेन्द्र

बंगाल मिरर आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल के काली पहाड़ी में राज्य सरकार द्वारा बनाया गया सिद्धो – कान्हू बस स्टैंड निर्माण के ढाई साल बाद भी चालू नहीं किया गया है। इसे लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने राज्य सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन कर बस स्टैंड को जल्द चालू करने की मांग की। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता के टैक्स के पैसे से उस बस स्टैंड का निर्माण किया गया था। इसे बने ढाई साल हो गए लेकिन अब तक उसे खोला नहीं गया है। इसके आरंभ होने से आसनसोल में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। लेकिन क्या वजह है कि अभी भी उसे बस स्टैंड को खोला नहीं गया है।

उन्होंने कहा कि सिद्धो कान्हू स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके नाम पर बस स्टैंड बनाकर उसे न चलाना न सिर्फ उन महापुरुषों बल्कि आसनसोल की जनता का भी अपमान है । उन्होंने कहा कि उसे बस स्टैंड के निर्माण में छह करोड़ रुपए का खर्च आया था। एक महीने के अंदर बस स्टैंड को खोला नहीं गया तो वहां के आदिवासी समाज के लोगों को साथ लेकर भाजपा बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। इस स्टैंड के निर्माण के लिए आदिवासी समाज के लोगों ने भी अपने जमीन दी थी । बच्चों ने अपने खेल के मैदान को बलिदान किया था।

Leave a Reply