Asansol : मोहर्रम पर ताजिया एवं अखाड़ा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Muharram ) आसनसोल दुर्गापुर अंचल में मोहर्रम पर आकर्षक ताजिया एवं अखाड़ा निकाला गया। विभिन्न इलाकों में पगड़ी वितरण भी किए गए। शाम में विभिन्न कैंप में मंत्री मलय घटक, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक,वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, मौजूद थे। शाम में विभिन्न मोहर्रम कमेटियों द्वारा ताजिया व अखाड़ा निकाला गया।कुमारपुर, चेलीडांगा, तालपोखरिया, बुधा, हट्टनरोड रेलपार सहित विभिन्न इलाकों से निकाला गया अखाड़ा जीटी रोड पर पहुंचा।




जीटी रोड पर अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। वहीं इस दौरान ताजिया भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। अखाड़ा में शामिल लोगों की सुविधा के लिए नगरनिगम, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, टीएमसी , आसनसोल बाजार कमेटी, नौजवान मिल्लत कमेटी , एकता मंच, समेत विभिन्न संगठनों द्वारा शिविर लगाया था।

आसनसोल बाजार कमेटी के कैंप में पिन्टू गुप्ता, मनोज शर्मा, बिकास गुप्ता आदि ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। संचालन सौगेर आलम ने किया। कमेटी की ओर से विभिन्न अखाड़ा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया।