ASANSOL

Asansol : लाखों लोगों से करोड़ों की ठगी, आरोपी फरार

बंगाल मिरर, आसनसोल : ट्रांसमीटो डेवलपमेंट फाउंडेशन के संचालक नदीम अहमद और विजय पंडित पर देशभर में करीब 5 लाख लोगों से सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ितों का कहना है कि विभिन्न परियोजनाओं में मुनाफे का लालच देकर दोनों ने 5-6 लाख रुपये या उससे अधिक राशि ऐंठी और बदले में दिए गए चेक बाउंस हो गए। 

कल सैकड़ों पीड़ित नदीम अहमद के घर पहुंचे, जहां ताला लटका मिला। पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने नदीम और विजय से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनके फोन बंद मिले। कई महिलाओं ने अपने पतियों से छिपाकर इस संस्था में निवेश किया था और अब वे हताश हैं। कुछ पीड़ितों ने आर्थिक नुकसान के कारण आत्महत्या के नौबत की बात तक कही। 

लोगों का आरोप है कि एक दुकानदार, जिसे विजय पंडित का भाई बताया गया, भी इस साजिश में शामिल है। हालांकि, उसने इससे इनकार किया। पीड़ितों का दावा है कि देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए इस व्यक्ति ने भी 100 करोड़ रुपये की ठगी की। पीड़ितों ने साफ कहा कि उन्हें उनका पैसा वापस चाहिए, अन्यथा वे कोई भी कठोर कदम उठा सकते हैं।  
पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है, लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *