ASANSOL

मंत्री मलय घटक आए प्रेस क्लब

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के श्रम और कानून मंत्री मलय घटक रविवार की शाम पश्चिम बर्दवान प्रेस क्लब में आए यहां पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रेस क्लब की ओर से उन्हें सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित खिचड़ी भोग में आमंत्रित किया गया था। सुबह पुरुलिया दौरे पर होने के कारण वह नहीं आ पाए थे ।इसलिए वह पत्रकारों से मिलने के लिए शाम को आए ।इस दौरान यूनियन नेता राजू अहलूवालिया, शंकर चक्रवर्ती, आर्किटेक्ट तापस घोष, पत्रकारों में बासुदेव चटर्जी, तारक चटर्जी, चंद्रशेखर चटर्जी, मैनाक मुखर्जी हैदर अली, नीलाद्री शेखर पाल, चंदन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply