Burnpur एबी टाइप दुर्गापूजा की खूंटी पूजा
बंगाल मिरर, बर्नपुर: बर्नपुर एबी टाइप पूजा कमेटी की ओर से दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर खूंटी पूजा का आयोजन किया गया।
शिल्पांचल में अच्छे दुर्गापूजा पंडाल को बर्नपुर एबी टाइप काफी बेहतर बनाता आ रहा हैं। इसबार 47वां दुर्गापूजा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पंडाल निर्माण कार्य की शुरूआत गुरुवार को विधिवत ढंग से खूंटी पूजा के साथ हो गया। इस दौरान विधिवत मंत्रोच्चारण और ढाक के धुन पर पूजा सम्पन्न हुआ। सभी ने पूजा पंडाल की खूंटी को लगा कर इस विधि को सम्पन्न किया।




इसबार त्री मातृ शक्ति के थीम पर भव्य पंडाल को 8 लाख रुपये की बजट से तैयार किया जाएगा। वही इस दौरान विशिष्ट समाजसेवी नरेश अग्रवाल, शंकर शर्मा, पार्षद अशोक रुद्र, जगजीत सिंह मक्कड़, नवल अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष निशिकांत सिंह, चंडी मिश्रा, चंदन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।