राहुल – पम्मी के लिए कांटा था देबज्योति ? इसलिए प्लान कर रास्ते से हटाया
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : पिछले महीने के 4 तारीख को एथोड़ा मोड पर देव ज्योति सिंह नामक एक व्यक्ति की लाश पाई गई थी इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी आज इसे लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी संदीप कर्रा मैं एक संवाददाता सम्मेलन किया उन्होंने कहा कि 4 जून को देव ज्योति सिंह की लाश उनके बाइक के बगल में मिली थी पुलिस में केस दर्ज किया गया था और पुलिस ने इसकी जांच शुरू की जांच की शुरुआत में पुलिस ने पम्मी सिंह नामक एक महिला को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ में इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल माजी के बारे में पता चला आखिरकार पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया राहुल से पूछताछ में उसने देव ज्योति सिंह की हत्या की बात स्वीकार की है




राहुल ने बताया कि देव ज्योति जिस दफ्तर में काम करताथा उसे दफ्तर में काम करने वाली एक युवती के साथ राहुल का प्रेम संबंध था लेकिन राहुल को लगता था कि देव ज्योति उसके और उसे युवती के बीच दीवार है यही वजह है कि राहुल ने देव ज्योति सिंह को रास्ते से हटाने का फैसला लिया डीसीपी ने बताया की इस पूरे घटना को अंजाम देने के लिए राहुल मांझी ने जिस स्कुटि का इस्तेमाल किया था उसे भी बरामद कर लिया गया है और उसे हथियार को भी बरामद कर लिया गया है जिससे देव ज्योति की हत्या की गई थी
राहुल ने उसे स्कूटी पर अपने दोस्तों के साथ देव ज्योति का एथोड़ा से पुरुलिया फिर वापस पुरुलिया से एथोड़ा तक पीछा किया था और फिर सुनसान जगह देखकर उसकी हत्या की थी डीसिपी संदीप कर्रा ने बताया के देव ज्योति की लाश एक बेहद सुनसान जगह पर मिली थी इसका कोई चश्मदीद गवाह भी नहीं था ऐसे में इस घटना में असली आरोपी तक पहुंचने में कुल्टी थाना और नियामतपुर चौकी के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है