IT RAID : कारोबारी के ठिकानों पर दबिश, घंटों जांच
बंगाल मिरर, नियामतपुर, 14 जुलाई 2025: आसनसोल के कुलटी थाना क्षेत्र के नीयामतपुर फाटक के पीछे एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में आयकर विभाग ने सोमवार को छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, इस आवासीय परिसर में पूर्व ईसीएल कर्मी और वर्तमान में रंग व्यवसायी ओम प्रकाश साव का घर है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके आवास पर छापा मारा।आयकर विभाग के अधिकारी पांच वाहनों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में पहुंचे। अधिकारी घर के अंदर दाखिल हुए, जबकि केंद्रीय बल के जवान बाहर पहरा देते रहे।




यह छापेमारी दोपहर 1 बजे शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही। हालांकि, इस छापेमारी के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। आयकर विभाग की ओर से भी इस अभियान के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया।इस छापेमारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग और निवासी इस घटना को लेकर चर्चा करते नजर आए। छापेमारी के दौरान आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।