Bihar-Up-Jharkhandधर्म-अध्यात्म

DHANBAD : नववर्ष की शुरूआत शहीदों को याद कर

बंगाल मिरर, मोहन सिंह,धनबाद: नववर्ष की नई शुरूआत शहीदों को याद कर मनाई गई । छोटे साहेबजादो की शहिदी गुरुपर्व मनाया गया शुक्रवार के दिन धनबाद बैंक मोड़ बडा गुरद्वारा मे गुरु गोबिंद सिंह जी के शहीद माता गुजरी जी एवं शहीद चार साहब जादौ की याद में विशेष दिवान सजाया गया । स्थानीय बच्चचों ने कीर्तन से दिवान की सुरुआत की फिर हजूरी रागी भाई दविन्दर सिंह जी ने कीर्तन किया। टाटा से आए भाई जसबीर सिंह जी कविशरी जथे ने साहब जादौ की शहादत पर प्रकाश डाला।

डॉक्टर उमेश ओझा p m c h को कोरोना काल मे लोगो की सहायता देने को लेकर सन्मानित किया गया। बड़ा गुरूद्वरा प्रबंधक कमेटी की और से आसन्सोल के पंजाबी पोस्ट 7 दिन मोहन सिंह , जसबीर सिंह , ग्यानि मलकीत सिंह जी हेड ग्राथी आकाल त ख्त को स्न्मानित किया गया भाई मलकीत सिंह जी ने गुरू गोविन्द सिंह माता गूजरी जी साहब जादौ की शहीदी पर प्रकाश डाला किसान आंदोलन कर रहे लोगो को सराहा और उनकी जीत जरूर होगी हक की लड़ाई में सब लोग अरदास करे।

मंच का संचालन की सेवा गुरजीत सिंह ने निभाई तेजपाल सिंह ने मीत प्रधान अकाल तख्त के इन्द्रजीत सिंह को स्न्मानित किया रजे न्दर सिंह चाहल तिरथ सिंह जगजीत सिंह दिल्जोंन सिंह देविंदर सिंह गिल रजे न्द्र सिंह दलबारा सिंह रवीप्रीत सिंह गुरजीत सिंह इदंरजीत सिंह ने सिरोपाऊ तथा मोमेंटो दे कर स्न्मानित किया बाद में लंगर की सेवा भरपूर हुई।

Leave a Reply