Asansol: 57 Train Cancel, 14 दिन प्रभावित रहेगी ट्रेन सेवा, राजधानी, वंदे भारत भी
8 से 21 सितंबर तक चलेगा कार्य
बंगाल मिरर, आसनसोल : ASANSOL रेलमंडल में Durgapur स्टेशन पर 8 सितंबर से 17 सितंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 18 सितंबर से 21 सितंबर तक चार दिनों के लिए नॉन इंटरलेकिंग के कारण 19 लोकल या मेमू ट्रेन और 38 मेल एक्सप्रेस ट्रेन एक कैंसिल रहेगी। वही बंदे भारत और राजधानी भी लेट से चलेगी। साथ ही दर्जनों ट्रेनों के रूट बदलेंगे और कई ट्रेनों को मार्ग में कंट्रोल किया जाएगा । बर्धमान झाझा शाखा में दुर्गापुर स्टेशन पर 08.09.2025 (सोमवार) से 17.09.2025 (बुधवार) तक 10 दिनों के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य एवं 18.09.2025 (गुरुवार) से 21.09.2025 (रविवार) तक 04 दिनों के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य हेतु, निम्नलिखित ट्रेनों को निम्नानुसार नियंत्रित किया जाएगा:




MEMU Cancelled List
(1) 63505 बर्द्धमान – आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 01.09, 02.09, 03.09, 11.09 एवं 12.09.2025); (2) 63507 बर्द्धमान आसनसोल मेमू (जेसीओ: 01.09, 02.09, 11.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (3) 63511 बर्द्धमान आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनाकेः 01.09 एवं 02.09.2025); (4) 63513 बर्द्धमान आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025); (5) 63515 बर्द्धमान आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांकः 10.08, 09.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (6) 63517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांकः 10.08.2025); (7) 63508 आसनसोल-बर्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 01.09, 02.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (8) 63512 आसनसोल-बर्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 01.09.2025 से 03.09.2025, 11.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (9) 63516 आसनसोल-बर्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025); (10) 63518 आसनसोल-बर्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 10.08 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (11) 63521 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025); (12) 63522 आसनसोल-बर्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08, 09.09, 10.09 एवं 13.09.2025); (13) 63523 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025); (14) 63524 आसनसोल-बर्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08, 10.09, 13.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (15) 63527 दुर्गापुर – आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (16) 63528 आसनसोल-दुर्गापुर मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (17) 63549 बर्द्धमान आसनसोल मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 10.08, 10.09, 13.09 एवं 18.09.2025 ত 21.09.2025); (18) 63550 अण्डाल – बर्द्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08 10.09, 13.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025); (19) 63552 आसनसोल् अण्डाल मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025)।
Express Mail Train Cancelled List
(1) 12175 हावडा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 21.09.2025): (2) 12176 ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 20.09.2025); (3) 12177 हावडा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनाक: 19.09.2025) (4) 20976 आगरा छावनी-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनाक: 18.09.2025); (5)12325 कोलकाता नगलडैम गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025) (6) 12326 नगल डैम, कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 20.09.2025), (7) 12329 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 16.09.2025); (8) 12330 आनंद विहार टर्मिनल सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 17.09.2025); (9) 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 17.09.2025 से 20.09.2025); (10) 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (यात्रा शुरु दिनाक: 18.09.2025 से 21.09.2025) (11) 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 21.09.2025); (12) 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 22.09.2025); (13) 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्याणा एक्सप्रेस (यांत्रा शुरू दिनांकः 16.09.2025); (14) 12358 अमृतसर-कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनाकः 18.09 एवं 20.09.2025): (16) 12360 पटना गरीब रथ कोलकाता एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 19.09 एवं 21.09.2025); (17) 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुक्रू दिनांक: 15.09.2025); (18) 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 12.09.2025); (21) 13043 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: दिनांक: 17.09.2025); (27) 15235 हावड़ा-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 19.09.2025); (29) 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 21.09 एवं 22.09.2025); (30) 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 20.09 एवं 21.09.2025); (31) 22912 हावड़ा-इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (यांत्रा शुरू दिनांक: 16.09 एवं 18.09.2025); (33) सियालदह आसनसोल सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 18.09.2025 से 20.09.2025); (34) 12384 आसनसोल-सियालदह सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 20.09.2025); (35) 13179 सियालदह-सिउरी मेमू एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025);(36) 13180 सिउरी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 19.09.2025 से 22.09.2025); (37) 22321 हावड़ा- सिउरी हूल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025); (38) 22322 सिउरी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025).
मार्ग परिवर्त्तन
13029 हावडा-मोकामा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08, 01.09, 10.09 एवं 17.09.2025 से 20.09.2025), 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जसीडीह के बजाय खाना-रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 1.09.2025), 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 19.09.2025) को जसीडीह-आसनसोल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। 13045 हावडा-देवघर मयूराक्षी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025) को खाना अण्डाल-संधिया के बजाय खाना-बोलपुर शांतिनिकेतनं-सैथिया होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। 13046 देवघर-हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 01.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025) को सैधिया-अण्डाल-खाना के बजाय सैथिया-बोलपुर शांतिनिकेतन-खाना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। 22322 सिउरी-हावडा हुल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08. 10.09 एवं 13.09.2025) को सिउरी-अण्डाल-खाना के बजाय सिउरी-संधिया-बोलपुर शांतिनिकेतन-खाना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। निम्नलिखित 08 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का लोको परिवर्तन अण्डाल में किया जाएगा तथा अण्डाल एवं दुर्गापुर के बीच आंशिक रूप से रह रहेगा:13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 13.09 एवं 20.09.2025, 15930 न्यू तिनसुकिया ताम्बरम एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 08.09 एवं 15.09.2025), 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 12.09 एवं 19.09.2025), 22612 न्यू जलपाईगुड़ी एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 12.09 एवं 19.09.2025), 12552 कामाख्या – एसएमवीटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 10.09 एवं 17.092025), 15640 कामाख्या पुरी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 07.09 एवं 14.09.2025), 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 09.09 एवं 16.09.2025) और 13418 मालदा टाउन-दीघा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 11.09 एवं 18.09.2025) को संथिया अण्डाल-दुर्गापुर-अण्डाल-आसनसोल के बजाय सैथिया-अण्डाल-आसनसोल होकर मार्ग परिवर्तित करेगी; 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 08.09 एवं 15.09.2025), 15929 ताम्बरम – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 11.09 एवं 18.09.2025), 15629 ताम्बरम-सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 08.09 एवं 15.09.2025), 22611 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 10.09 एवं 17.09.2025), 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 13.09 एवं 20.09.2025), 15639 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 09.09 एवं 16.09.2025), 15661 रांची-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 10.09 एवं 17.09.2025) और 13417 दीघा-मालदा टाउन एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 11.09 एवं. 18.09.2025) को आसनसोल-अण्डाल-दुर्गापुर-अण्डाल-संथिया के बजाय आसनसोल-अंडाल-सेंथिया होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त/संक्षिप्त यात्रा शुरुः
(1) 13503 बर्द्धमान – हटिया मेमू एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 01.09, 02.09, 11.09, 14.09 एवं 18.09.2025 से 22.09.2025) और 13504 हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08, 01.09, 10.09, 13.09 एवं 17.09.2025 से 21.09.2025), (2) 63509 बर्द्धमान-झाझा मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 01.09, 02.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025) और 63510 झाझा-बर्धमान मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08, 01.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025), (3) 63519 बर्द्धमान-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 09.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025) और 63520 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू (यात्रा शुरू दिनांक: 09.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025) आसनसोल से संक्षिप्त यात्रा समाप्त/आसनसोल से संक्षिप्त यात्रा शुरू करेगी।
14/07/2025.- 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 1.09.2025), 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 19.09.2025) को जसीडीह-आसनसोल-खाना के बजाय जसीडीह-दुमका-रामपुरहाट-खाना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। 13045 हावडा-देवघर मयूराक्षी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 18.09.2025 से 21.09.2025) को खाना अण्डाल-संधिया के बजाय खाना-बोलपुर शांतिनिकेतनं-सैथिया होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। 13046 देवघर-हावड़ा मयूराक्षी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 01.09 एवं 18.09.2025 से 21.09.2025) को सैधिया-अण्डाल-खाना के बजाय सैथिया-बोलपुर शांतिनिकेतन-खाना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। 22322 सिउरी-हावडा हुल एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 31.08. 10.09 एवं 13.09.2025) को सिउरी-अण्डाल-खाना के बजाय सिउरी-संधिया-बोलपुर शांतिनिकेतन-खाना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी। निम्नलिखित 08 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का लोको परिवर्तन अण्डाल में किया जाएगा तथा अण्डाल एवं दुर्गापुर के बीच आंशिक रूप से रह रहेगा:13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 13.09 एवं 20.09.2025, 15930 न्यू तिनसुकिया ताम्बरम एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 08.09 एवं 15.09.2025), 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 12.09 एवं 19.09.2025), 22612 न्यू जलपाईगुड़ी एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 12.09 एवं 19.09.2025), 12552 कामाख्या – एसएमवीटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 10.09 एवं 17.092025), 15640 कामाख्या पुरी एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 07.09 एवं 14.09.2025), 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 09.09 एवं 16.09.2025) और 13418 मालदा टाउन-दीघा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 11.09 एवं 18.09.2025) को संथिया अण्डाल-दुर्गापुर-अण्डाल-आसनसोल के बजाय सैथिया-अण्डाल-आसनसोल होकर मार्ग परिवर्तित करेगी; 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 08.09 एवं 15.09.2025), 15929 ताम्बरम – न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 11.09 एवं 18.09.2025), 15629 ताम्बरम-सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 08.09 एवं 15.09.2025), 22611 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 10.09 एवं 17.09.2025), 12551 एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 13.09 एवं 20.09.2025), 15639 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 09.09 एवं 16.09.2025), 15661 रांची-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक: 10.09 एवं 17.09.2025) और 13417 दीघा-मालदा टाउन एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांकः 11.09 एवं. 18.09.2025) को आसनसोल-अण्डाल-दुर्गापुर-अण्डाल-संथिया के बजाय आसनसोल-अंडाल-सेंथिया होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।
पुनर्निर्धारणः
(1) 12023 हावड़ा-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस 04.08, 05.08, 06.08, 07.08. 08.08, 09.08, 11.08, 15.08 एवं 16.08.2025 को 1 घंटा 10 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी; (2) 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 04.08, 05.08, 06.08, 07.08, 08.08, 09.08, 11.08, 15.08 एवं 16.08.2025 को 40 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी; (3) 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस 01.09 एवं 02.09.2025 को 2 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी; (4) 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 01.09, 02.09, 10.09 एवं 13.09.2025 को 2 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी; (5) 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 09.08.2025 को 30 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी; (6) 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस दिनांक 30.08.2025 को 2 घंटे, दिनांक 09.09 एवं 12.09.2025 को 1 घंटा 30 मिनट तथा दिनांक 20.09.2025 को 40 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी; (7) 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस 01.09 एवं 02.09.2025 को 1 घंटा 20 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी; (8) 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 31.08.2025 को 2 घंटे 30 मिनट, 01.09 एवं 02.09.2025 को 1 घंटा 10 मिनट, 10.09 एवं 13.09.2025 को 2 घंटे एवं 21.09.2025 को 1 घंटा पुनर्निर्धारित की जाएगी; (9) 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2025 को 3 घंटे 30 मिनट, दिनांक 10.09 एवं 13.09.2025 को 3 घंटे 15 मिनट तथा दिनांक 21.09.2025 को 2 घंटे पुनर्निर्धारित की जाएगी; (10) 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस 21.09.2025 को 1 घंटा 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी: (11) 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 21.09.2025 को 1 घंटा 20 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी; (12) 63507 बर्धमान-आसनसोल मेमू दिनांक 16.09.2025 को 1 घंटा के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। (13) 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस 01.09 एवं 02.09.2025 को 1 घंटा 15 मिनट पुनर्निर्धारित की जाएगी; (14) 22321 हावड़ा-सिउरी हूल एक्सप्रेस 01.09 एवं 02.09.2025 को 1 घंटा पुनर्निर्धारित की जाएगी। असुविधा के लिए खेद है।