ASANSOL

Asansol: अतिक्रमण हटाने पर कब टूटेगी कुंभकर्णी नींद : शंभूनाथ झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल शहर में थोड़ी बारिश होने के बाद पूरे शहर में जल जमाव होने पर आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने मेयर बिधान उपाध्याय को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी है।गुरुवार को मेयर के नाम भेजे पत्र में सचिव शंभुनाथ ने लिखा कि निगम प्रशासन का ध्यान बार-बार शहर में जलजमाव की भयावह स्थिति की ओर दिलाने के बावजूद भी आप लोग कुंभकरण की तरह सोए हुए हैं।

चंद घंटों की बरसात नगर निगम की निकासी व्यवस्था की पोल खोल देती है। क्या अब भी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कोई दलील प्रस्तुत करेंगे, चंद लोग जोआसनसोल शहर के नालों के ऊपर अतिक्रमण कर बैठे हुए हैं, उन्हें न हटाकर आसनसोल बाजार के व्यवसायियों का लाखों का नुकसान करा रहें हैं। क्या नगर निगम इतना लाचार हो गया है, कि शहर की नाली की सफाई कराने के लिए कुछ फुटपाथ के दुकानदारों को हटा नहीं सकती है।

हमलोग कहते-कहते थक गए, लेकिन आज तक नगर निगम सजग नहीं हुआ है। अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो आसनसोल बाजार का भविष्य अंधकारमय होने से कोई नहीं रोक सकता है। दुकानदार पलायन कर रहे हैं और आसनसोल बाजार अतिक्रमण का शहर बनने जा रहा है। जिसका जिम्मेदार आसनसोल नगर निगम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *