सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाए 2 बाइक चोर, 5 बाइक बरामद
बंगाल मिरर, रानीगंज : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी के मामले की जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बाइक चोरों, फैजान अंसारी (झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के मोगमा, कंचनडीही) और रानीगंज के नवीननगर निवासी एमडी राजन को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरबाइक बरामद की गईं।




पुलिस को यह सफलता 10 जुलाई को रानीगंज के शिशु बागान क्षेत्र से प्रसेनजीत रुज और 17 जुलाई को पंजाबी फांडी क्षेत्र के सियारसोल राजबाड़ी मोड़ के एसबीआई एटीएम के सामने से शांतनु मुखर्जी की ग्लैमर बाइक चोरी की शिकायत के बाद मिली। रानीगंज थाना के सब-इंस्पेक्टर प्रीतम पाल और परवेज आलम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों ने गिरिडीह से भी एक बाइक चोरी की थी। पुलिस ने दोनों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया। हिरासत में पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनके गुप्त ठिकाने से चार और चोरी की बाइक बरामद कीं।