Asansol में अवैध बालू कारोबार पुलिस का बड़ा एक्शन
Bengal Mirror News Impact
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) बंगाल मिरर में डामरा और कालीपहाड़ी अंचल में अवैध बालू कारोबार की खबर प्रकाशित होने के बाद आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र में दामोदर नदी के डामरा घाट पर कार्रवाई की। डामरा में दो जगहों पर अवैध बालू की तस्करी चल रही थी। राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है, इसलिए राज्य सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि मशीनों की मदद से नदी से बालू नहीं निकाला जा सकता, लेकिन प्रशासन को अंगूठा दिखाकर अवैध बालू तस्करी का धंधा चल रहा था। नदी से अवैध रूप से बालू की तस्करी की सूचना मिलने के बाद आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी के निर्देश पर कल देर रात अभियान चलाया।




दामोदर नदी के डमरा घाट पर बालू से भरे 6 ट्रैक्टर मिले। वहीं, पुलिस ने नदी के रास्ते बालू से लदे 6 और ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर लिया। इसके बाद बालू से लदे 12 ट्रैक्टर वाहनों को आसनसोल दक्षिण थाने को सौंप दिया गया। सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि राज्य सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद अवैध बालू तस्करी का धंधा कैसे चल रहा था। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर घटना की जांच कर रहे हैं। बताया जाता है कि पप्पू, बाप्पा, विवेकानंद, सुमन, सुजीत, हुला, कौशिक, गोविंदो समेत अन्य बालू का अवैध कारोबार चला रहे हैं। यहां बालू के अवैध डिपो को लेकर टकराव हुआ था, जिसकी खबर बंगाल मिरर ने प्रमुखता ने प्रकाशित की। जिसके बाद सीपी के निर्देश पर एक्शन लिया गया।