Breaking : पाइपलाइन पुल गिरा दामोदर में, पानी के लिए मचेगा हाहाकार
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Asansol Latest News ) हीरापुर थानान्तर्गत कालाझरिया में दामोदर नदी पर जलापूर्ति पाइपलाइन के लिए बना लोहे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के साथ ही पीएचई का मेन पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे आसनसोल शहर में जहां पीएचई द्वारा जलापूर्ति की जाती है, वहां अगले कई दिनों तक जलापूर्ति नहीं होगी। कल्याणपुर हाउसिंह समेत विभिन्न इलाकों में पीएचई द्वारा ही जलापूर्ति की जाती है।




बताया जाता है कि कालाझरिया में पीएचई का पंप हाउस दशकों पुराना है, वहां राइजिंग मेन पाइपलाइन लाने के लिए लोहे का पुल बना हुआ था। पुल बीच से ही टूटकर नदी में जा गिरा, नदी में जलस्तर भी काफी है, वहीं पुल के साथ मेन लाइन भी तहस-नहस हो गया। इस घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, इसके साथ ही नगरनिगम पर भी दबाव बढ़ जायेगा।