Asansol : पिता – पुत्र की नदी में डूबने से मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत कल्ला मोड़ के निकट रहनेवाले पिता – पुत्र की मौत नदी में डूबने से हो गई। 24 घंटे बाद पुलिस नेगोताखोरों की मदद से नदी में उनकी लाश बरामद किया। बताया जाता है कि पिता अनिल प्रसाद और पुत्र अमन कुमार कल ही घर से निकले थे। वह काजी नजरूल विश्वविद्यालय के पीछे नदी में स्नान के लिए गए थे। लेकिन काफी देर तक जब वापस नहीं लौटे तो लोगों ने खोजबीन शुरू की तो पाया किनदी किनारे उनके कपड़े, मोबाइल आदि रखे हुए थे। लोगों और पुलिस ने काफी तलाश की इसके बादनदी में गोताखोरों की टीम बुलाई गई। आज शाम दोनों का शव बरामद किया गया



