ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP सेफ्टी विभाग में तृणमूल पार्षद की दबंगई, वीडियो वायरल

बंगाल मिरर, एस सिंह: SAIL ISP सेफ्टी विभाग में तृणमूल पार्षद की दबंगई, वीडियो वायरल।टीएमसी पार्षद अशोक रुद्रा द्वारा सेल आईएसपी के सेफ्टी डिपार्मेंट कार्यालय में घुसकर बैठक के दौरान हिंदी भाषी कर्मचारी को धमकाने के आरोपों ने आसनसोल बर्नपुर की राजनीति में भूचाल ला दिया है ।

अशोक रूद्र ने खुद कहा कि वह अपने एक और पार्षद साथी केसाथ सेल आईएसपी सेफ्टी डिपार्मेंट मैं गए थे और उन्होंने वहां पर साफ शब्दों में कहा कि जो लोग यहां पर पहले से कम कर रहे हैं वह उनके रोजगार को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते लेकिन यहां पर सेल आईएसपी में अगर किसी को नियुक्ति देनी है तो स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देनी होगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में योग्य बेरोजगार युवा होने के बावजूद उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान दिल्ली आदि जैसे राज्यों से युवाओं को यहां पर काम के लिए बुलाया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अशोक रूद्र ने कहा कि अगर किसी काम के लिए आसपास के क्षेत्र में योग्य प्रत्याशी नहीं मिलते तो जरुर बाहर से लोगों को लाकर नियुक्त करें लेकिन पहले यहां के योग्य युवाओं को नौकरी देनी होगी इसी के खिलाफ आज से आंदोलन शुरू हुआ है और अगर सेल प्रबंधन में उनकी बात नहीं सुनी तो यह आंदोलन आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर किया जाएगा ।

आईएसपी को दूसरा सिंगुर नहीं होने देगी : पाल

इस बारे में जब हमने भारतीय जनता पार्टी के आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल से बात की तो उन्होंने कहा कि जो गलती ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने सिंगूर में टाटा कंपनी को भगाकर किया था एक बार फिर सेल आईएसपी के साथ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सिंगूर में जो पाप किया गया था उसका भुगतान प्रदेश की जनता आज तक कर रही है और अब सेल आईएसपीके साथ वैसा कुछ नहीं होने दियाजाएगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेता फिर से यहां पर थ्रेट कल्चर को लाना चाह रहे हैं जैसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विधायक ने कहा कि अगर स्थानीय स्तर पर योग्य प्रत्याशी होने के बावजूद बाहर के लोगों को नियुक्त दी जा रही है तो वह सबसे पहले जाकर विरोध करेंगे लेकिन अगर सेल आईएसपीके में काम कर रहे कर्मचारियों को डराया धमकाया गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने साफ कहा कि भाजपा सेल आईएसपी को एक और सिंगूर नहीं होने देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *