PANDESWAR-ANDAL

वनांचल एक्सप्रेस पांडवेश्वर, बाघ एक्सप्रेस अंडाल स्टेशन पर रुकेगी

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर :  पूर्व रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है। जो अगस्त महीने में लागू होगी।कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें सालार, पांडवेश्वर, अंडाल जंक्शन, अंबिका कालना, महिपाल रोड और त्रिबेनी स्टेशनों पर रुकेंगी शिल्पांचल के पांडवेश्वर स्टेशन पर वनांचल और अंडाल पर बाघ स्टेशन को भी ठहराव मिला। पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेन्द्र तिवारी ने इसके लिए रेलवे प्रशासन और केन्द्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। 

निम्नलिखित ट्रेनें नीचे दिए गए समय-सारिणी के अनुसार संबंधित स्टेशनों पर रुकेंगी:13170 सहरसा-सियालदह हाट बाजार एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 06.08.2025 से प्रभावी)01.3501.3707.08.202515721 दीघा-न्यू जलपाईगुड़ी पहाड़िया एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 09.08.2025 से प्रभावी) सालार / 13142 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025)/ 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025 से प्रभावी) 06.08.2025पांडवेश्वर13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025 से प्रभावी) / 6.08.202513019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025 से प्रभावी)अंडाल जंक्शन 13164 सहरसा-सियालदह हाट बाजार एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025 से प्रभावी) 13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025 से प्रभावी) अंबिका कालना /13033 हावड़ा-कटिहार एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025 से प्रभावी)महिपाल रोड/ 13034 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस (प्रारंभ तिथि 05.08.2025 से प्रभावी )त्रिवेणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *