नाबालिग की हत्या में दो भाईयों के बाद बहन भी गिरफ्तार
बंगाल मिरर, नियामतपुर : ( Asansol Crime News ) आसनसोल के कुलटी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फांड़ी के अंतर्गत नियामतपुर लाइनपार इलाके में 6 जुलाई से लापता एक नाबालिग लड़की की हत्या मामले में नया मोड़ आया है। 8 जुलाई को स्थानीय निवासी शुभम बाउरी के घर के पास एक कुएं से पुलिस ने नाबालिग का शव बरामद किया था।




नाबालिग के परिवार की शिकायत के आधार पर नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने तुरंत शुभम बाउरी और उसके भाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद, कल दोपहर को परिवार की शिकायत पर शुभम बाउरी की बहन को हिरासत में लिया गया। लंबी पूछताछ के दौरान उसके बयानों में असंगति पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आज, कुलटी थाना की नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने आरोपी युवती को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने तदन्त के हित में युवती को 5 दिन की हिरासत में लेने की मांग की है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस इस हत्या के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने में जुटी है।