Asansol : Blinkit डॉर्क स्टोर का उद्घाटन, 10 मिनट के अंदर ऑर्डर डिलीवरी
बंगाल मिरर, आसनसोल : हालांकि आसनसोल में पहले से किराना और अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों की डिलीवरी करने वाली ऑनलाइन कंपनी ब्लिंकिट सक्रिय थी लेकिन अब एसबी गोराई रोड में इसका एक नया डॉर्क स्टोर बृहस्पतिवार को खोला गया। यहां से ब्लिंकिट के राइडर एसबी गोराई रोड अंचल, आसनसोल बाजार, मुर्गासोल, उषाग्राम समेत अन्य इलाकों में 10 मिनट के अंदर कस्टमर को उनकी ऑर्डर वाली चीजों की डिलीवरी कर पायेंगे। ब्लिंकिट के इस नये डॉर्क स्टोर का आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सोमात्मानंद महाराज ने फीता काटकर का उद्घाटन किया।



ऐप आधारित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट का व्यवसाय दिनों-दिन बढ़ रहा है और इसमें आसनसोल से भी कंपनी को अच्छा-खासा व्यवसाय मिल रहा है। नये डार्क स्टोर के उद्घाटन पर स्वामीजी ने केक भी काटा और ब्लिंकिट के पार्टरन का मुंह मीठा किया। इस स्टोर से मिले पहले ऑर्डर को भी स्वामीजी ने राइडर को सौंपा। उद्घाटन के मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, ब्लिंकिट के बिजनेस पार्टनर रोमेंद्र मोहन मजूमदार, देवज्योति मजूमदार और रूपक ज्योति मजूमदार के साथ ही अधिवक्ता तपन चटर्जी, सीए प्रदीप घटक, उज्ज्वल सेनगुप्ता, आईसीआईसीआई बैंक के रिजनल ऑफिसर पंकज खेतान और ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एनडी मजूमदार एंड कंपनी के डायरेक्टर और ब्लिंकिट के पार्टरन रोमेंद्र मोहन मजूमदार ने बताया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जोमैटो की ही सिस्टर कंपनी है ब्लिंकिट। कस्टमर का ऑर्डर मिलते ही ब्लिंकिट के राइडर 10 मिनट के अंदर छह किलोमीटर की परिधि में सामान डिलीवरी कर पायेंगे। बाद में यह दायरा और बढ़ सकता है।
Achcha hai.
Retailers aur marega aur government tax retailers se aur wasool karegi.
10 minute me arthi aur char log v aayenge kya.
Ye v assure karo.🤬🤬🤬