आनन्देश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं द्वारा धूमधाम से” आनन्दम हरियाली सावन महोत्सव ” आयोजित
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल के पंचगछिया स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने ” आनन्दम हरियाली सावन महोत्सव ” का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया । सावन के महिने में महिलाओं के द्वारा भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है । महिलाएं अपनी सुहाग एवं परिवार की सुख-समृद्धि के लिए पूरे सावन माह व्रत एवं पूजा करती है । इस हरियाली सावन महोत्सव में महिलाओं ने विशेष कर हरे रंग की साड़ी एवं चुड़ियां पहन कर नृत्य किया ।




इस कार्यक्रम में सावन माह के झूले की विशेष महत्व दिखलाई पड़ रही थी । सभी अपने अपने भोले बाबा स्वरूप पति के साथ झुले का आनंद लिया । कार्यक्रम की मुख्य कर्णधार श्रीमती निभा प्रकाश ने कहा हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था एवं बारह महीना महिलाओं एवं भक्ती मय कार्यक्रम का आयोजन इस प्रांगण में होता रहेगा । अन्त में सभी के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया ।