ASANSOL

कोरोना को हराना है ः कोरोना को मात देकर लौटे एसआई अरुणाभ

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोलः आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आसनसोल दक्षिण थाना के एसआई अरुणाभ भट्टाचार्य कोरोना मात देकर लौट आये हैं। मंगलवार को उन्होंने ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली। जहां उनके सहयोगियों ने स्वागत किया। गौरतलब है कि दक्षिण थाना के एसआई अरुणाभ भट्टाचार्य समेत लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गये थे। एसआई अरुणाभ भट्टाचार्य ने घर पर रहकर ही इलाज कराया और कोरोना को हराया। इसके पहले पुलिस आयुक्त सुके कुमार जैन कोरोना को मात देकर लौट आये थे। वहीं रानीगंज थाना के भी 22 पुलिसकर्मियों ने कोरोना को मात दी।

Leave a Reply