ASANSOL

Asansol : महावीर स्थान मंदिर सार्वजनीन दुर्गापुजा हेतु खुंटीपुजा एवं मंदिर के सौन्दर्यीकरण – नवनिर्माण हेतु संकल्प पूजा, शामिल हुए मंत्री

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल महावीर स्थान मंदिर सार्वजनीन दुर्गापुजा महावीर अखाड़ा समिति , जी,टी,रोड़, आसनसोल के द्वारा दुर्गापुजा हेतु खुंटीपुजा एवं मंदिर के सौन्दर्यकरण सह नवनिर्माण हेतु संकल्प पुजा का आयोजन किया । सर्वप्रथम मंदिर के मुख्य पुरोहित श्री सौरभ मिश्रा द्वारा दुर्गापुजा के प्रारंभिक खुंटीपुजा को पुरे विधि विधान से किया गया तत्पश्चात महावीर स्थान के नये रूप से सौन्दर्यकरण एवं नवनिर्माण कार्य करने हेतु सभी ने मिलकर संकल्प लिया । मंदिर का काया-कल्प पूर्ण रूप से नये रूप मे किया जार हा है । सभी कार्य राजस्थान के मकराना मार्बल से किया जा रहा है । सभी पुजा समाप्त होने के तत्पश्चात मंदिर का नवीकरण का कार्य आरंभ किया जायेगा । यह कार्य बेंगलुरु के शिल्पकार को दिया गया है । माननीय मंत्री श्री मलय घटक एवं संस्था के सभापति श्री सोमनाथ गोराई ने मिलकर दुर्गापुजा के खुंटी को स्थापित कर पुजा की शुरुआत की ।

इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री अरविंद साव ने मंत्री श्री मलय घटक जी का अभिनन्दन किया और बताया कि इस वर्ष संस्था 99 वां दुर्गापुजा बहुत ही सात्विक रूप से मनाईगी । अति सुन्दर साज-सज्जा किया जारहा है पुजा के दौरान प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जायेगा । विजयादशमी के दिन विदाई आरती के बाद बढ़े धुमधाम से गाजे-बाजे के साथ विर्सजन किया जायेगा । आगामी वर्ष दुर्गा पुजा का 100 वर्ष पूर्ण होरहा है जिसकी तैयारी पुजा पाश्चात्य शुरू की जायेगी ।उन्होंने बताया कि आज संस्था के तरफ से खुंटीपुजा एवं मंदिर के नवीकरण हेतु संकल्प पुजा किया जिसमें मंदिर के सौन्दर्यकरण काम पुजा के पाश्चात्य किया जायेगा । यह कार्य सभी नगरवासियों के सहयोग से पूर्ण किया जारहा है ।

समस्त नगरवासियों से अनुरोध है कि मंदिर के नवीकरण हेतु तन-मन-धन से सहयोग कर पुण्य के भागी बनें ।कोषाध्यक्ष श्री विवेक वर्णवाल ने बताया कि आजके शुभ दिन केअवसर पर मंदिर दो कार्य आरंभ हुआ है ईश्वर की असीम कृपा है कि इस कार्य को करने की हमसभी को मिली है ईश्वर हमसभी को शक्ति दे कि जो भी जिम्मेदारी हमसभी को मिला है उसे बहुत ही अच्छे और विधिवत तरीके से कर सके एवं समस्त नगरवासियों से अनुरोध सभी तन-मन-धन से सहयोग करें ।सह-कोषाध्यक्ष श्री अंकित खेतान ने बताया कि हमलोग मंदिर सौन्दर्यकरण हेतु बंगलुरू के शिल्पकार के काम को देखने के लिये बंगलुरू गये वहां पर अनेक मंदिर का भ्रमण किया तत्पश्चात निर्णय लेकर शिल्पकार को नियुक्त किया गया । शिल्पकार शिल्प शास्त्र के अनुसार ही डिजाइन बनायें है।

आजके कार्यक्रम मे संस्था के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहें । आसनसोल नगर निगम के चैयरमेन अमरनाथ चटर्जी,मनोहर भाई पटेल, रविंद्र पंसारी,दीपक गुप्ता, विजय शर्मा, जगदीश बागड़ी, अनिल जालान, मुरली भगत,अरूण अग्रवाल,शोभन बासु, मुकेश तोदी, अशोक अग्रवाल,सुरेन्द्र वर्णवाल, शिव प्रसाद वर्मण, राजीव सिंह, ,प्रदीप वर्णवाल, भुनेश्वर भगत, प्रकाश वर्णवाल, कुमारजीत साव, अभय भगत, जयन्तो गुप्ता, दीपक भगत, विवेक कुमार वर्णवाल, लाली गुप्ता,राजु वर्णवाल, विवेक खेतान, अशीष भगत, विकास जालान, श्रवण गुप्ता, अरविंद सांतोरिया, सुदीप अग्रवाल,अजय मखारिया,विकास गोयल,अशीष केड़या, विशाल जालान,अशीष मुन्ना केड़िया, रितेश गुप्ता, अभय वर्णवाल, नवीन साहा,अरविंद वर्णवाल, अमित गुप्ता, मनीष गुप्ता एवं महिला समिति से कृष्णा सिंह, प्रतिभा बारूई, पुनम कनोई, अनुपूर्णा वर्णवाल, आशा साव, बबीता गुप्ता, संध्या साव, मिठी वर्णवाल, प्रीति भगत, डोली मखारिया, बिनीता मखारिया के साथ सैकड़ों संख्या मे पुरूष एवं महिला सदस्य उपस्थित थें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *