Asansol : Railpar का छात्र तक डूबा नदी में तलाश जारी
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के रेल पार इलाके के कुछ छात्र आज घर से यह बोलकर निकले थे कि वह स्कूल जा रहे हैं लेकिन वह स्कूल ना जाकर नदी में नहाने चले गए इसी क्रम में रेहान अंसारी नामक हाजी कदम स्कूल के क्लास 10 का छात्र नदी में डूब गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गई और रेहान की तलाश शुरू कर दी।




इस बारे में रेहान के पिता मोहम्मद अली हुसैन ने बताया कि उनका बेटा और उसके पांच छह दोस्त नदी में नहाने आए थे वह लोग घर से यह बोलकर निकले थे कि वह स्कूल जा रहे हैं वह लोग स्कूल के ड्रेस में ही थे और स्कूल बैग लेकर निकले थे लेकिन यह लोग नदी में आ गए और नहाने लगे इस कड़ी में उनका बेटा नदी में डूब गया घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश कर रही है ।
वही 15 नंबर वार्ड के पार्षद श्याम सोरेन भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने कहा कि कुछ लड़के यहां पर नहाने आए थे जिनमें से एक लड़का डूब गया पुलिस मौके पर पहुंची है और तलाश कर रही है। श्याम सोरेन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने छात्र के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है