AIEMP के 13 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : कालीपहाड़ी मोड़ के समीप स्थित आसनसोल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट-पॉलिटेक्निक और मिसरा नर्सिंग इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को अपना 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि स्वामी सोमात्मानंद महाराज (रामकृष्ण मिशन आश्रम, आसनसोल) ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डायरेक्टर एच.एन. मिसरा, प्रिंसिपल डॉ. लीसा मिसरा, एडवाइजर एकेडमिक डॉ. सी.आर. राउत, डीन डॉ. तन्मय सिंहा और प्रबीर धर उपस्थित थे।



उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मानपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रत्येक विभाग की टेक्निकल मैगजीन और संस्थान के वार्षिक न्यूज़लेटर का विमोचन भी किया गया। समारोह में नृत्य-संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर और पौधारोपण का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्वामी सोमात्मानंद ने किया, और रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।डायरेक्टर एच.एन. मिसरा और प्रिंसिपल डॉ. लीसा मिसरा ने केक काटकर उत्सव मनाया। स्वामी सोमात्मानंद ने संस्थान के प्रयासों की सराहना की,l