ASANSOL-BURNPUR

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का तीन दिवशीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण

बंगाल मिरर, डा.रविशंकर,आसनसोल: 
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पश्चिम बर्दवान जिला का तीन दिवशीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण गुरुबार को आसनसोल कोर्ट के समीप रेड क्रॉस आसनसोल कार्यालय में आयोजित किया गया ।
        पश्चिम बर्दवान जिला के बिभिन्न क्षेत्रो से आये कुल 18 लोगो ने  फर्स्ट एड प्रशिक्षण में हिस्सा लिया ।

बिगत मंगलवार से आरम्भ प्राथमिक चिकितसा ट्रेनिंग के दौरान आसनसोल रेडक्रॉस शोसाईटी के सचिव डॉ श्यामल कुमार सान्याल ने प्रशिक्षण ले रहे लोगो को रेड क्रॉस के कार्य एवम सेवा संबंधी जानकारी दिया ।
उसके बाद तीन दिवशिये प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मी सरकार एवम डॉ अरुण कुमार चटर्जी ने तीन दिवशिय ट्रेनिंग के दौरान आपातकालीन स्थिति में मानव सेवा एवम आकश्मिक दुर्घटना में लोगो के जीवन बचाने के बिभिन्न बिंदुओं को
ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण दिया ।
इस दौरान सीपीआर , सांप काटने , कुत्ता काटने , प्राकृतिक आपदा , सड़क दुर्घटना में जानमाल की सुरक्षा एवम बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर रेड क्रॉस शोसाईटी आसनसोल
के सम्मानित सचिव श्यामल कुमार सरकार, प्रशिक्षक डॉ लक्ष्मी सरकार, डॉ अरुण कुमार चटर्जी, कार्यालय प्रभारी मो इमितियाज़ सहित डॉ परेश शर्मा एवम अन्य चिकितशक मौजूद थे ।

Leave a Reply